महामति प्राणनाथ महाविद्यालय, मऊ - चित्रकूट की स्थापना इस क्षेत्र के लोगों के लिए एक ऐसी संकल्पना है कि इस अत्यन्त पिछड़े क्षेत्र के हर परिवार को सर्व शुलभ उच्च शिक्षा प्राप्त हो। छात्र/छात्राओं को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर होने का मार्ग प्रशस्त हो। इसी उद्देश्य को लेकर महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष प्रोफेसर माताबदल जायसवाल, प्रबन्धक श्री कृष्णदत्त द्विवेदी उर्फ पालीवाल एवं क्षेत्र के तमाम प्रबुद्ध जनों द्वारा जो उच्च शिक्षा का वृक्षारोपित किया है। वह धीरे- धीरे विकास की ओर अग्रसर है, सत्र 2020-21 व 2021-22 का अधिकांश समय विश्वव्यापी कोरोना बीमारी से ग्रसित था, जिसके पश्चात भी महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने ऑफलाइन व ऑनलाइन कक्षायें चलाकर पाठ्यक्रम को पूरा करने का पूरा प्रयास किया है। हमारे निर्देशन में महाविद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ निष्ठा एवं इमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन किया है। हम अपनी ओर से महाविद्यालय स्टाफ को उनकी कर्तव्य निष्ठा के लिए धन्यवाद देते है और आशा करते है कि महाविद्यालय का पठन-पाठन व निरन्तर विकास में हमारा साथ देगे। इसके अतिरिक्त क्षेत्र की जनता से मेरी अपील है कि शिक्षा के उन्नयन में हमारा साथ देते रहे। मुझे पूर्ण विश्वास है। हमारी प्रबन्ध कार्यकारिणी समिति महाविद्यालय चर्मोत्कर्ष के प्रति निरन्तर प्रयत्नशील रहेगी।
सुन्दर लाल 'सुमन'
प्रबन्धक/मंत्री