.. संदेश.
शिक्षा व्यक्तित्व निर्माण की धुरी है। शिक्षा के बिना मनुष्य की कल्पना इस धरती पर भारस्वरूप व्यक्ति के रूप में की गई है। बुन्देलखण्ड के पिछड़े अंचल में अवस्थित महामति प्राणनाथ महाविद्यालय मऊ, चित्रकूट तमाम सीमाओं के बावजूद उच्च शिक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण प्रयास कर रहा है। अपने परीक्षाफल के चलते महाविद्यालय की बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में एक अलग गरिमा है। विभिन्न सत्रों में हमारे छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय और क्षेत्र के मान-सम्मान को बढ़ाया है।
प्रबन्ध तन्त्र के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय नए आयाम प्राप्त करने की तरफ अग्रसर है। नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय परिवार में हम हार्दिक स्वागत करते हैं। हमें यह उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास है कि नव प्रवेशी छात्र छात्राएं अनुशासन में रहते हुए महाविद्यालय की गरिमा को बरकरार रखेंगे और शैक्षणिक उपलब्धियां हासिल कर जीवन के विविध क्षेत्रों में नए प्रतिमान स्थापित करेंगे। सभी छात्र छात्राओं के लिए महाविद्यालय परिवार की तरफ से इस आशय के साथ शुभकामनाएं 'शिवास्ते संतु पंथानः'। (I wish a happy journey to you! God speed you on your journey.)
प्रोफे. संतोष कुमार चतुर्वेदी
प्राचार्य