संदेश
महामति प्राणनाथ महाविद्यालय, मऊ - चित्रकूट (उ0प्र0) बुन्देला शासक छत्रसाल के राजगुरु महामति प्राणनाथ के नाम पर स्थापित देश का एकमात्र महाविद्यालय है। शिक्षा समाज को जागरुक बनाने का एकमात्र माध्यम है। पूर्व राष्ट्रपति स्व0 डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम ने लिखा है- ‘शिक्षाविदों को छात्रों में जिज्ञासा, रचनात्मकता, उधमशीलता और नैतिक नेतृत्व की भावना का निर्माण करना चाहिए और उनका आदर्श बनना चाहिए'। हमारे महाविद्यालय का मुख्य उद्देश्य यही है। हमारा उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास करने के अवसर प्रदान करना है ताकि वे जीवन की चुनौतियों का सामना समग्र साहस के साथ कर सकें।
मैं सभी नवागत छात्र-छात्राओं का स्वागत करती हूँ और कामना करती हूँ कि जब भी वे अपनी शिक्षा पूरी कर बाहर निकले तो चुनौतियों को प्रभावी ढंग से लेने में सक्षम हो जाये और बुद्धि एवं ज्ञान के साथ योगदान दे और समाज के साथ-साथ राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक बनें ।
डॉ. उमा जायसवाल
अध्यक्ष, प्रबन्ध समिति महामति प्राणनाथ महाविद्यालय मऊ-चित्रकूट